सजा सुनते ही कैदी हो गया फरार, पिता की हत्या मामले में कोर्ट ने सुनायी आजीवन कारावास,

2 Min Read

धमतरी 25 अप्रैल 2024। डंडे से पीट पीटकर पिता की हत्या करने वाला हत्यारा हेमलाल सोरी जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में आजीवन कारावास की सजा मिलते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,जिसके बाद से हड़कंप मच गया है, अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

- पूरी खबर सुने -

जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल यानी आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफटीसी ऊषा गेंदले ने अपने पिता के हत्या के हत्या करने के मामले में हेमलाल सोरी 30 वर्ष पिता स्व.बनसिंह सोरी निवासी ग्राम झुरानदी कसपुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई,शाम को पुलिस उसे न्यायालय से जेल लेकर जाने वाली थी, लेकिन जेल दाखिल होने से पहले ही वह पुलिस को चकमा देकर न्यायालय से भाग गया, अब पुलिस उसे ढूंढ रही है।

- Advertisement -
Ad imageAd image

बता दे कि बीते वर्ष 2 जनवरी 2023 को बन सिंह सोरी अपने घर के आंगन में गांव के श्याम लाल नेताम एवं रिश्तेदार घसियाराम नेताम के साथ में बैठा हुआ था,उसी समय उसका पुत्र हेमलाल सोरी तमतमाते हुए आया और फिर पिता को बहुत सियानी करते हो कहकर पास में रखे लकड़ी के डंडे से पीट पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी,अगले दिन युवक के बड़े भाई सगाराम सोरी ने बोराई थाना में अपने छोटे भाई हेमलाल सोरी के विरूद्ध हत्या की रिपार्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद बोराई पुलिस हेमलाल सोरी को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Share this Article
Leave a comment