करतला के नार्थ व साउथ कोल ब्लॉक एमएमडीआर एक्ट से कोयला खनन करने प्राइवेट कंपनी को दी जाएगी

कोरबा,04 मई 2024 । लोक सभा चुनाव निपटने के बाद 9 वें दौर की बोली में शामिल देश के 27 कोल ब्लॉकों का आवंटन होगा। आचार संहिता के कारण आवंटन में देरी हुई है। जिले के करतला के साउथ व नार्थ कोल ब्लॉक के अलावा 8 कोल ब्लॉक भी शामिल है, जिसे कोल माइंस स्पेशल प्रोविशंस (सीएमएसपी) और माइंस एंड मिनरल्स डेवलपमेंट रेगुलेशन एक्ट से निजी कंपनियों को आवंटित कर कोयला खनन की अनुमति देने की है।

उद्योगों की कोयला जरूरतें आयातित कोयले से पूरी की जाती है। कोयला के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से कैप्टिव व कमर्शियल माइनिंग से कोयला खनन को अनुमति दी जा चुकी है। इसके तहत अब देश के कोल ब्लॉकों को सालाना कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय कर निजी कंपनियों को कोयला खनन करने दे रहे हैं। 8 वें दौर की बोली में छत्तीसगढ़ के एक भी कोल ब्लॉक को शामिल नहीं किया था। मगर 9 वें दौर के कोल ब्लॉक की सूची में छत्तीसगढ़ के 8 कोल ब्लॉकों में करतला के नार्थ व साउथ कोल ब्लॉक भी शामिल किए हैं। ब्लॉकों का आवंटन अब चुनाव निपटने के बाद ही हो पाएगा। करतला के नार्थ व साउथ कोल ब्लॉक एमएमडीआर एक्ट से कोयला खनन करने प्राइवेट कंपनी को दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने के बाद चुनाव आचार संहिता हटने के बाद कोल ब्लॉकों के आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

यह दूसरा अवसर, जब नीलामी की पेशकश यह दूसरा अवसर है जब कोयला मंत्रालय ने नीलामी के लिए करतला कोल ब्लॉक की पेशकश की है। इसके पहले जब इस कोल ब्लॉक को नीलामी सूची में शामिल किया गया है तो ग्रामीणों ने विरोध जताया था। करतला नार्थ और साउथ कोल ब्लॉक मांड रायगढ़ कोल फील्ड का हिस्सा है, जो करतला ब्लॉक में मांड नदी के दोनों ओर फैला हुआ है। सर्वे में कोल ब्लॉक में कोयले के ग्रेड का पता भी लगाया जाता है।