सीईओ जनपद पंचायत कोरबा ने गुरमा के बाजार में पीले चांवल के साथ मतदान का दिया न्योता

CEO Janpad Panchayat Korba invited people to vote with yellow rice in Gurma market

सिंघिया ग्राम पंचायत में महिलाओं ने मेहंदी, रंगोली, शपथ, रैली आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

कोरबा 04 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देषन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्षन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में जनपद पंचायत कोरबा की सीईओ श्रीमती इंदिरा भगत ने दूरस्थ ग्राम पंचायत गुरमा के हाट-बाजार में दुकानदारों व ग्रामीणों को पीले चांवल देकर का  07 मई को मतदान करने का न्योता दिया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चचिया एवं ग्राम पंचायत कुदमुरा में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत महिलाओं ने रंगोली बनाई। शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही ग्रामीण महिला पुरुष के द्वारा अनिवार्य मतदान के लिए गांव में जगह-जगह रैली निकाली गई। ग्राम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद पंचायत पाली के सीईओ श्री भूपेन्द्र सोनवानी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नानपुलाली के वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 07 मई को मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया ।


जनपद पंचायत कटघोरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत ग्रामीण महिला पुरुषों ने लोकसभा निर्वाचन में षत-प्रतिषत मतदान करने की शपथ लेकर रैली निकाली। ग्राम पंचायत केसला में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी पोस्टर प्रदर्शित करके रैली निकाली। ग्राम पंचायत बिरदा में ग्रामीण महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही गांव में कलश यात्रा निकालकर षत-प्रतिषत मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाथों में मेहंदी लगाकर तथा  रंगोली बनाकर षत-प्रतिषत मतदान का संदेष दिया। इसके साथ ही स्वीप गतिविधि के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्षित करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर गांव में रैली निकाली। ग्रामीण महिला-पुरुषों ने सामूहिक शपथ लेकर मतदान करना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य का निर्वहन हम सभी करें इसका संदेश ग्रामीणों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *