घर से बाहर निकलते वक्त ये संकेत न करें नजरअंदाज, होगा अशुभ

क्या आपने कभी जीवन में इन बातों के महत्व को समझने का प्रयास किया है. क्या आप जानते हैं घर से बाहर जाते वक्त होने वाली अजीब सी घटनाएं आपके कार्य पर कितना प्रभाव डालती हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

  • घर से बाहर जाते वक्त अशुभ संकेतों को पहचानें
  • इन संकेतों को पहचानकर अशुभता से बचें

कई बार हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें घर से बाहर जाते वक्त कुछ शुभ चीजें करने और अशुभ चीजों से बचने की सलाह देते हैं. क्या आपने कभी जीवन में इन बातों के महत्व को समझने का प्रयास किया है. क्या आप जानते हैं घर से बाहर जाते वक्त होने वाली अजीब सी घटनाएं आपके कार्य पर कितना प्रभाव डालती हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

घर से निकलते ही अगर छींक आए तो इसको अशुभ समझा जाता है. पर ये हमेशा अशुभ हो ये कोई आवश्यक नहीं है. अगर बिना बीमारी के और बिना मौसम के छींक आए तो ही इसका महत्व है अन्यथा नहीं. दो या दो से ज्यादा छींक आए तो समझना चाहिए कि शुभ होने वाला है, काम बन जाएगा. एक छींक शुभ नहीं होती है. ऐसा होने पर काम बिगड़ सकता है. अगर छींक का संकेत अच्छा नहीं है तो वापस जाकर दो मिनट बाद घर से निकलें.

घर से निकलते समय ये चीजें दिखाई दें तो


घर से निकलते समय दिखने वाली वस्तुएं आपके कार्य का परिणाम बता सकती हैं. अगर पान का पत्ता, मछली, हाथी या कोई अर्थी दिखे तो यह शुभ संकेत है. अगर घर से निकलते समय दूध, खाली बर्तन या कूड़ा दिखे तो यह असफलता का सूचक है. अगर घर से निकलते समय फूल या फूल माला दिखे तो आपके साथ कोई मांगलिक कार्य होने वाला है. अगर घर से निकलने पर कोई ऐसी वस्तु दिखे जो अशुभ संकेत दे तो तुरंत अपने इष्ट का नाम लीजिए या शिव-शिव कहिए.