ग्राम पंचायत नवागांवकला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों के चेहरे में दिखी खुशी"/>

ग्राम पंचायत नवागांवकला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, बच्चों के चेहरे में दिखी खुशी

1 Min Read

कोरबा/दर्री ग्राम पंचायत नवागाँवकला शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की तैल चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया साथ ही सभी बच्चों को,मिष्ठान वितरण कर चंदन वंदन माला गुलाल, लगाकर कर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया शाला प्रवेश उत्सव में समस्त सदस्य द्वारा शासन द्वारा प्राप्त पुस्तक कापी व गणवेश वितरण किया गया इस अवसर पर नवीन छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति अनुशासित रहने और अपने उज्जवल भविष्य में अच्छे कामों के प्रति अग्रसर होने की आह्वान किया गया।
उद्बोधन की कड़ी में नवागाँवकला सरपंच श्रीमती अमिता सिंह कंवर के व्दारा उपस्थित छात्र छात्राओं को नई सत्र प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं दी

- पूरी खबर सुने -

उन्होंने सभी बच्चे को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा कार्यक्रम में उपस्थित हुए पूर्व सरपंच लखन सिंह कंवर ,संकुल प्रभारी ,आनंद सिंह कंवर,प्रधान पाठक, सौरभ जाकरिया, मिज मैडम, साहू सर, वास्तकार मैडम, कुर्रे गुरुजी, कलेश्वर प्रसाद पूर्णिमा दिवान, आंगन बाड़ी कार्यका एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं पालक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment