सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित, उत्तीर्ण मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

दर्री /सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एच.टी.पी.पी. दर्री में कक्षा अरूण से नवम एवं 11वीं का परीक्षाफल हसदेव शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री बद्रीप्रसाद स्वर्णकार मुख्य अतिथि सचिव श्री सुरेश कुमार साहू विशिष्ट अतिथि के द्वारा घोषित किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र में माल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परीक्षा प्रभारी श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती सुषमा यादव द्वारा परीक्षाफल की घोषणा की गई। कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री बद्रीप्रसाद स्वर्णकार जी ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि हमें सालभर की गई पढ़ाई का आज हमें परिणाम हासिल होता है। सभी छात्र पढ़ाई पर विशेष ध्यान देवें एवं आगे बढ़ने में सहायक हो।

परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला, याख्याता श्री चन्दूलाल राठौर, श्रीमती सुषमा बारस्कर, श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय, शिक्षक श्री आशिष कुमार शाह, श्री श्रवण कुमार गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती स्वाती पाठक, श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती सुधा पाण्डेय, श्रीमती सरिता भारिया, श्रीमती देविका रानी पटेल, श्रीमती शांति केवट, श्रीमती रूकमणी देवांगन, श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर एवं छात्र उपस्थित रहें।

प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय द्वारा समर वेकेशनल के तहत 1 मई से कम्प्यूटर एवं अग्रेजी की शिक्षा दी जावेगी। सभी छात्र वेकेशनल कोचिंग में अधिक से अधिक भाग लेवे।

हसदेव शिक्षण समिति के पदाधिकारियों ने कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को बधाई दिए।