यदि आपका पति आपको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करता है, तो कानून उस पर जुर्माना या कारावास भी लगा सकता है।

2 Min Read
Highlights
  • कोरबा

एक नवविवाहित महिला को उसके पति, सास, देवर और चाचा-चाचा ने दहेज से नाखुश होने के कारण पीटा। घायल होने के बाद उसने शादी के ढाई साल के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने पति व अन्य को मारपीट का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने उन पर जुर्माना भी लगाया।

- पूरी खबर सुने -

कर्री रेवती यादव ने 24 जुलाई 2019 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने उसकी आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की, और यह पाया गया कि रेवती की 2017 में शादी हुई थी और दहेज के रूप में पर्याप्त पैसा और एक बाइक नहीं लाने के लिए उसके ससुराल वालों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। असुरक्षित महसूस कर रेवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अदालत ने मृतका के पति दिवाकर यादव को उसकी मौत में भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस बीच, अन्य आरोपी – उदयलाल यादव, सुनीता यादव, चाचा धीरपाल सिंह यादव, और सास सियावती यादव – सभी को सात-सात साल की जेल की सजा मिली।

Share this Article
Leave a comment