कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन द्वारा किया गया पौधा रोपण

Plantation done by the Contractor and Supplier Association

कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन के सौजन्य से मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,ऐशोसिएसन के  सदस्य ने कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन के अध्यक्ष धनंजय सिंह की अगुवाई में कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन कार्यालय सीएसईबी परिसर में पीपल,बरगद,जामुन,अमरूद,के फलदार,छायादार पौध लगाया तथा उनकी देखभाल का संकल्प लिया

कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे,कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन के संरक्षक अनिल राय ने कहा वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।गौरतलब है कि पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।


पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं।
इस दौरान कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर ऐशोसिएसन से जुड़े अनिल राय,धनंजय सिंह,हरे राम सिंह,राजेंद्र डागा,के के अग्रवाल,अजय राठौर, रंजित सिंह,मुन्ना सिंह,मनोज यादव,अवधेश मौर्या,दिनेश साहू,रिंकू शर्मा,निराकार बेहरा,अनिकेत बेरीवाल,जेपी सिंह, व अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।