प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन कल, रायपुर में 7500 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

5 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रहे हैं। यहां वे सरकारी कार्यक्रम के अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी शंखनाद भी करेंगे।
आपको बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आम सभा के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। यहां सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। जब तक पीएम ग्राउंड में रहेंगे तब तक ढटड की तमाम गतिविधियां भी यहीं से संचालित होंगी। मंच के ठीक बगल में पीएमओ के अफसरों के लिए अलग से डोम तैयार किया गया है। इस ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को बारिश और तेज धूप से बचाने के लिये 3 बड़े वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। बीजेपी ने आम सभा में डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया है। प्रोटोकॉल के तहत मुख्य मंच की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी रायपुर आ रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग 24 घंटे आम सभा की तैयारियों में जुटे हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए हजारों जवानों की तैनाती की जा रही है। दूसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं लिहाजा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केवल बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम जनता भी उत्साहित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे। जहां 7500 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे।

- पूरी खबर सुने -

सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध
अब कल के आयोजन के लिए पार्किंग व्यवस्था पर नजर डालें तो शासकीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शासकीय अधिकारी जीई रोड से होकर आवागमन कर डीडीयू आॅडिटोरियम पार्किंग और यूनिवर्सिटी कैंपस पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। विशिष्ट व्यक्ति, पदाधिकारी टाटीबंध और रायपुर से जीई रोड होकर आएंगे, एनआईटी ग्राउंड, बीआरटीएस सिटीबस डिपो और क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। इन सबके आलावा अलग-अलग जिलों से आने वाले बीजेपी नेताओं के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

पांच राज्यों का करेंगे दौरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है। 7 से 8 जुलाई को नरेंद्र मोदी चार राज्यों में 5 शहरों का दौरा करेंगे। जिनमें, रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सभी जगहों में मिलाकर कुल 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 योजनाओं की सौगात देंगे। उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है। 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे। जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी रायपुर में करीब 7500 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जबलपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।

- Advertisement -
Ad imageAd image
TAGGED:
Share this Article
Leave a comment