कोरबा/दिनॉक 21 अप्रेल 2024 दिन रविवार को उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी का कोरबा आगमन हुआ, इस अवसर पर कृष्णा जे.सी.बी. के द्वारा उनके स्वागत हेतु जे.सी.बी. की दो बडी गाडियों के द्वारा संुदर स्वागत द्वार बनाया गया जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पडी।
विदित हो मा. योगी जी पूरे भारत में बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्व है अतः उनके नाम के अनूरूप ही उनके आगमन पर बुलडोलर से उनके लिये स्वागत द्वार बनाया गया जो लोगों के लिये कौतुहल का विषय था एवं जिसे देखने के लिये लोगों की भारी भीड थी एवं लोगों ने यहॉ पर आकर सेल्फी भी ली और आनंदित हुए।
बुलडोजर द्वार बना कौतुहल का विषय: कृष्णा जे.सी.बी. ने बुलडोजर द्वार बना कर किया योगी का स्वागत
Bulldozer gate became a subject of curiosity: Krishna JCB welcomed Yogi by making a bulldozer gate