ऑटो स्कूल बस में टक्कर, 4 लोग घायल…कोरबा अस्पताल में भर्ती

कोरबा जिले के कुसमुंडा मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए कोरबा अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वैशाली नगर खमरिया मोड के पास कुसमुंडा से कोरबा की ओर जा ऑटो जा रही थी और ग्राम खहरिया से मुख्य रोड पर स्कूल बस आ रही थी, तभी दोनों के बीच टक्कर हुई है।

सड़क किनारे खड़े ट्रक की वजह से हादसा हुआ

घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया

बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक की वजह से हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल का अवकाश घोषित होने के कारण स्कूल बस पर बच्चे नहीं थे। बस में चालक और हेल्पर थे, जो किसी काम से कोरबा आ रहे थे।

हादसे के बाद खून से सन गया ऑटो

एक बार और हो चुका है हादसा

हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई और घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वैशाली नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हुआ था, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ था।