Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम, बजरंगबली हो जाएंग नाराज,हनुमान जयंती पर आज करें इस शक्तिशाली स्तुति का पाठ

Hanuman Jayanti 2024: इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है. हनुमान जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो, हनुमान जयंती के दिन भूलकर भी न करें ये काम,हनुमान स्तुति का पाठ करना चाहिए, जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है. तो आइए जानते हैं उस शक्तिशाली स्तुति के बारे में. और जयंती पर क्या नहीं करना चाहिए काम

हनुमान जी का जन्म चैत्र माह (Chaitra Month) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन चित्रा नक्षत्र में हुआ था.

इस दिन हनुमान भक्त हनुमान जी की आराधना करते हैं और उनके प्रसन्न करने के लिए हर वो काम करते हैं जिससे उनकी कृपा बनी रहे.

हनुमान जी की पूजा में पूरे विधि-विधान का पालन करना चाहिए.

उनकी पूजा में छोटी सी भी गलती आपको भारी पड़ सकती है और बजरंगबली (Bajrang Bali) आपसे नाराज हो सकते हैं.

ऐसे बहुत से काम हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए साथ ही हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन इन कामों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

हनुमान जयंती के दिन बिलकुल ना करें यह काम

हनुमान जयंती के दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

इस दिन बंदरों को परेशान ना करें, अगर आपके घर में बंदर आएं तो उन्हें मारे या भगाएं नहीं.

इस दिन किसी को अपशब्द ना कहें.

इस दिन कोशिश करें सात्विक भोजन ही करें, तामसिक भोजन को ग्रहण ना करें.

हनुमान जयंती के दिन कोशिश करें लाल रंग के या नारंगी रंग के कपड़े पहने, इस दिन काले और सफेद रंग के वस्त्र ना पहनें.

महिलाएं हनुमान जी की आराधना करें तो उनके मूर्ति का स्पर्श ना करें. साथ ही महिलाओं को हनुमान जी के पैरों को नहीं छुना चाहिए.

हनुमान जी की पूजा करते समय उनको पंचामृत का भोग बिलकुल ना लगाएं.

हनुमान जी की पूजा करते समय इस बात का ख्याल रखें की उनकी मूर्ति टूटी या खंडित ना हो, अगर आप उनकी तस्वीर की पूजा कर रहे हैं तो कटी फटी ना हो.

इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

इन सभी बातों का पालन आज हनुमान जयंती के दिन या किसी भी हनुमान जी की पूजा में अवश्य रखें. इन बातों को ध्यान में रखने से हनुमान जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

  ज्योतिषियों की मानें तो, हनुमान जयंती के दिन हनुमान स्तुति का पाठ करना चाहिए, जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है. तो आइए जानते हैं उस शक्तिशाली स्तुति के बारे में. 

हनुमान जी की स्तुति

जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥

जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥

विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा

धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥

मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥