सड़क हादसा:ओवरटेक के चक्कर में टकराए बाइक सवार,देखें वीडियो…

Accidente de tránsito: Dos ciclistas chocan al intentar adelantar, mira el vídeo...

कोरबा दर्री के जैलगांवचौक प्रेम नगर के पास दो बाइक सवारों के बीच हादसा हुआ। जब दोनों एक ही दिशा से आ रहे थे और ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गए। दोनों बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर गए और दोनों को चोटें आई।टक्कर लगने के बाद एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया,

स्थानीय लोग का कहना है इस जगह पर कई बार हादसा हो चुकी है कुछ माह पहले इस जगह पर हादसा होने के कारण एक की मौत हो चुकी है हफ्ते दिन पहले दो बाइक की टक्कर से दो लोगों  गंभीर रूप से घायल हो गए थे , अंधे मोड़, ओवरस्पीड व खराब रोशनी जैसे कई कारण रोजाना हादसों को न्यौता दे रहे है शासन प्रशासन को चाहिए कि ऐसी जगह पर स्पीड ब्रेकर स्टिक लाइट होनी चाहिए ,