भगवान श्री जगन्नाथ जी की घर वापसी पर श्री सप्तदेव मंदिर में भव्य पूजा अर्चना सम्पन्न

Con motivo del regreso a casa del Señor Jagannath ji, se celebró una gran ceremonia de adoración en el Templo Shri Saptdev.

कोरबा/दिनांक 05 जुलाई 2025 को कोरबा के सप्तदेव मंदिर मे स्थित श्याम परिसर, के पुरीधाम में प्रतिष्ठित भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी की ‘‘घर वापसी’’ के शुभ अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का विशेष उत्साह देखने को मिला।
विदित हो कि हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी प्रतिवर्ष अक्षय द्वितीया के दिन अपनी मौसी के घर जाते हैं एवं एक सप्ताह के विश्राम उपरांत पुनः अपने निवास स्थान लौटते हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 27 जून 2025 को भगवान का मौसी गृह गमन उत्सव श्री सप्तदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया था, जिसमें सुबह 9.00 बजे विधिवत पूजा-अर्चना की गई थी


प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षया द्वितीया पर भगवान की भव्य रथयात्रा सीतामणी एवं श्री राम जानकी मंदिर, पुराना बस स्टैंड से निकाली गई, यह रथयात्रा दिनॉक 05.07.2025 को पुनः वापस अपने गंतव्य स्थान के लिये निकाली गई जिसका नगर भर में जगह-जगह स्वागत किया गया एवं श्री सप्तदेव मंदिर प्रांगण में भी रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की।
पूजन कार्यक्रम में श्री सप्तदेव मंदिर परिवार के अन्य ट्रस्टी अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, शीतल कौर, धनश्याम मिश्रा, आशीष सिंह, बी.एम. शर्मा, सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित थेे। मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नवीन तिवारी महाराज एवं श्री सोमदत्त द्विवेदी महाराज द्वारा भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई।
पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास का माहौल रहा। उपस्थित भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ जी से सुख, समृद्धि एवं विश्व शांति की कामना की।