पत्रकार देवेन्द्र गुप्ता की बहन अम्बिकादेवी गुप्ता का निधन

Journalist Devendra Gupta's sister Ambikadevi Gupta passed away

शोक समाचार

कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं नई दुनिया कोरबा के ब्यूरो चीफ देवेंद्र गुप्ता की बहन एवं एसईसीएल कुसमुंडा से रिटायर्ड कर्मी सुरेश गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती अंबिका गुप्ता 59 वर्ष का आज आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमति गुप्ता बीते कुछ माह से काफी अस्वस्थ थी। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार पुत्र आशु गुप्ता,पुत्र वधू,नाती पोते को रोता बिलखता छोड़ गईं.

श्रीमति गुप्ता का अंतिम संस्कार आज मंगलवार शाम 4 बजे मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में किया जावेगा। कोरबा प्रेस क्लब परिवार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.