कोरबा महापौर सामान्य महिला आरक्षण होते ही विधायक प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा सह मीडिया प्रभारी विशाल सचदेव ने अपनी धर्मपत्नी राशि सचदेव के लिए की दावेदारी।

As soon as Korba mayor was reserved for general women, MLA representative and Youth Front co-media in-charge Vishal Sachdev staked claim for his wife Rashi Sachdev.

कोरबा/राशि सचदेव एक पढ़ी लिखी सुलझी अधिवक्ता है।
अधिवक्ता के साथ साथ शहर में उनकी अच्छी पकड़ है।
राशि सचदेव का जन्म कोरबा में हुआ उसके बाद पढ़ाई डीडीएम स्कूल में की उसके बाद Kn कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई के बाद ज्योति भूषण लॉ कॉलेज से llb की पढ़ाई की और पढ़ाई में टॉप करते रही। कोरबा के बहुत स्कूल के बच्चों को कॉलेज के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और सभी को पास करवाने जिम्मा उठाकर अपनी भूमिका निभाई।
राशि सचदेव बचपन से ही कोरबा में रही समाज सेवा करती रही।
राशि सचदेव के पति विशाल सचदेव जो की समाज सेवा में शुरू से ही जोर-शोर से लगे रहते हैं राजनीति में भी एक्टिव है कांग्रेस शासन में हर आंदोलन और धरने में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और विधानसभा चुनाव में खुलकर पूर्व मंत्री के खिलाफ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया और कोरबा विधानसभा में जीत हासिल हुई।

कोरबा शहर में अधिवक्ता महापौर बनती है तो शहर का विकास निश्चित है।