छात्रा ने बाथरूम में जूते के लेस से फांसी लगाकर दी जान, स्कूल में खलबली

Student committed suicide by hanging herself with shoe laces in the bathroom, commotion in the school

मुंबई,10जनवरी 2025: महाराष्ट्र में मुंबई के एक बड़े नामी इंटरनेशनल स्कूल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की 11वीं की छात्रा ने स्कूल के ही बाथरूम में जूते के लेस से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा आज सुबह स्कूल गई और हमेशा की तरह अपना लेक्चर अटेंड किया. इसके बाद दोपहर को छात्रा स्कूल के बाथरूम में गई और खुद के जूतों की लेस से खुद को ही फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने‌‌ मृत छात्रा के माता-पिता से पूछा कि क्या उन्हें किसी पर शक है? तब लड़की के माता-पिता ने कहा कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है.

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार छात्र द्वारा इतना बड़ा कदम क्यों उठाया गया. बता दें स्कूली बच्चों द्वारा आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं.बीते दिनों बांदा में 12वीं की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की परीक्षाएं चल रही थीं. स्कूल का एक टीचर फीस को लेकर उसे परेशान करता था. साथ ही टीचर ने बेटी को परीक्षा भी नहीं देने दिया, जिससे तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, स्कूल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया था.