फूड प्वाइजनिंग से मासूमों की मौत पर सांसद ने शोक जताया, जिला अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों से मिलीं

MP expressed grief over the death of innocent children due to food poisoning, reached the district hospital and met the affected people

कोरबा जिले के ग्राम गिधौरी निवासी एक ही परिवार के 7 लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।


गौरतलब है कि कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गिधौरी में रविवार की सुबह यह घटनाक्रम हुआ जिसमें एक ही परिवार के बच्चे, माता-पिता व अन्य परिजन चाय-रोटी खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पीडि़त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *