मादक पदार्थ अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

2 smugglers arrested with opium drug

रायपुर24 मार्च । प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ 2 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर बाजार चौक स्थित पानी टंकी के नीचे दो व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखें है तथा बिक्री कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गजन उर्फ गजेन्द्र सिंह एवं अमरजीत सिंह होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 140 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 80/2024 धारा 18, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

गजन ऊर्फ गजेन्द्र सिंह पिता स्व. दलबीर सिंह उम्र 52 वर्ष, निवासी गुमनपुर गुरदासपुर पंजाब हाल टेड़ेसरा खालसा ढ़ाबा थाना व जिला राजनांदगांव।

अमरजीत सिंह पिता धर्मेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जी ब्लॉक 114 आर.डी.ए. कालोनी हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।