वर्ल्ड कप: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

रायपुर 14 अक्टूबर 2023। भारत-पाकिस्तान मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत-पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। दोनों ही चिर प्रत‍िद्वंद्वी टीमें वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं. वहीं सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है। इस मैच में इशान किशन नहीं खेलेंगे। डेंगू से उबरने के बाद शुभमन आज विश्व कप में डेब्यू करेंगे।

यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है. इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है.

भारत की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

अहमदाबाद में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

राहुल द्रव‍िड़ का रिकॉर्ड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में शानदार रहा है. उन्होंने यहां 5 वनडे मैचों में 114 के एवरेज से 342 रन बनाए हैं. वहीं क्रिस गेल का भी यहां बल्ला चला है, उन्होंने यहां 4 मैचों में 316 रन ठोके हैं. रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 44.20 के एवरेज से 221 रन बनाए हैं. सच‍िन तेंदुलकर (5 मैच, 221 रन), सौरव गांगुली (3 मैच 190 रन) बना पाए हैं. विराट कोहली यहां 7 वनडे में 25.14 के मामूली औसत 176 रन बनाए पाए हैं. ऐसे में यह बात भारत के लिए चिंता का सबब रहेगा.