भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव की पहल से गेवरा तक होगा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 

प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने उठाया था मुद्दा, एक महीने के भीतर ही हुआ समस्या का समाधान  

कोरबा/ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव 4 जून 2023 को कोरबा जिले के प्रवास पर थे ,अपने प्रवास के दौरान स्थानीय SECL गेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया था पत्रकार वार्ता के दौरान कोरबा के गणमान्य पत्रकारों ने अन्य विषयों के साथ साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरुण साव का ध्यान कोरबा में ट्रेनों की समस्या की ओर आकृष्ट किया

कोरबा वासियों की समस्या और आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए श्री अरुण साव ने रेलवे बिलासपुर के GM और DRM से चर्चा की एवं उनको इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया

रंग लाई प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव की कोशिशें –

माननीय प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव की पहल पर बिलासपुर GM और DRM ने संज्ञान लेते हुए बिलासपुर और रायपुर से आने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों के गेवरा तक परिचालन करने की विज्ञप्ति जारी कर सूचना प्रेषित की है –

निम्नलिखित 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर गाड़ियों का विस्तार कोरबा से गेवरा रोड तक दिनांक 23/06/23 से किया जा रहा है।

  1. गाड़ी संख्या 08734-33 (बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर) गेवरा रोड तक दिनांक 23/06/23 से ।
  2. गाड़ी संख्या 08746 (रायपुर-कोरबा) मेमू सवारी गाड़ी गेवरा रोड तक दिनांक 23/06/23 एवं गाड़ी संख्या 08745 (कोरबा- रायपुर) मेमू सवारी गाड़ी गेवरा रोड से दिनांक 24/06/23 से परिचालित की जाएगी।
    इस संबंध में विज्ञप्ति इस कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी।

डॉ. राजीव सिंह ने जिले वासियों की तरफ से व्यक्त किया आभार – 

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने जिलेवासियों की समस्या पर तत्काल पहल करने और समस्या का समाधान करने के लिए जिले वासियों की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव का आभार प्रकट किया है l