महतारी वंदन योजना का पैसा इस महीने मिलेगा या नहीं? खुद सीएम विष्णुदेव साय ने दे दिया जवाब…

Will we get the money for Mahtari Vandan Yojana this month or not? CM Vishnudev Sai himself gave the answer…

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस के साथ भी छत्तीसगढ़ समेत देशभर में आने वाले दो महीने के लिए आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो चुका है। आचार संहिता लगने के साथ ही सरकारी कामकाज ठप्प हो गए हैं। यानि ट्रांसफर, पोस्टिंग जैसे शासकीय कार्यों का फैसला सीधे निर्वाचन आयोग की ओर से लिए जाएंगे। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद लोग ये पूछने लगे हैं कि क्या आचार संहिता में महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा? तो आपको बता दें कि खुद सीएम विष्णुदेव साय ने बता दिया है कि खाते में पैसे आएंगे या नहीं?

सीएम विष्णुदेव साय ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि महतारी वंदन का पैसा महिलाओं के खाते हर महीने की 7 तारीख के पहले आ जाएगा। इस संबंध में मैंने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम मोदी एक एक गारंटी को पूरा करेंगे हमारी नीति और नीयत ठीक है। वहीं, उन्होंने धान के अंतर की राशि कांग्रेसियों और भूपेश बघेल को भी मिला है, मैंने रिकार्ड देखा है।

आपको बता दे कि अपनी क़िस्त को लेकर महतरियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उनके बैंक खातें में मार्च की तरह ही अप्रैल, मई और जून महीने की क़िस्त भी ट्रांसफर की जाएगी। योजना की पहली क़िस्त इसी महीने के दस तारीख को जारी की गई थी। चूंकि इसकी शुरुआत आदर्श अचार संहिता के ठीक पहली ही हो चुकी थी लिहाजा इस पर चुनावी बंदिश का असर नहीं होगा। इसलिए महिलाएं अपने क़िस्त को लेकर बेफिक्र रहे।