सिरगिट्टी पुलिस की वैधानिक कार्यवाही, अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Legal action by Sirgitti police, accused arrested with illegal weapon

आरोपी आम जगह पर लोगो को डरा धमका रहा था, आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे का तलवार किया गया जप्त।

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

बिलासपुर ,22 मार्च I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 21.03.2024 के जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि सरदार मोहल्ला रेल्वे पटरी के पास रोड मे एक व्यक्ति हाथ मे लोहे का धारदार तलवार रखकर मुख्यमार्ग मे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम सरदार मोहल्ला रेलवे किनारे सिरगिट्टी के पास पहुॅचकर घेराबंदी कर आरोपी तेजकरण सुमन पिता जगदीश सुमन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जलवाडा थाना नाहरगढ जिला बारा राजस्थान के कब्जे से एक धारदार लोहे का तलवार जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। आगे भी सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक श्रीमति भारती मरकाम, प्र.आर. 666 विजय राजपूत, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत एवं केशव मार्कों की अहम भूमिका रही।

नाम आरोपी – तेजकरण सुमन पिता जगदीश सुमन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जलवाडा थाना नाहरगढ जिला बारा (राजस्थान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *