कोरबा,14 जनवरी 2025 कोरबा जिले के पास चैत्मा में नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवतियों की मौत हो गई और एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा चैत्मा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुआ, जब एक चार पहिया वाहन ओवर स्पीड में डिवाइडर से टकरा गया। वाहन में सवार दो युवतियों, मोनिका राजवाड़े और दीक्षा राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक देवराज को गंभीर रूप से चोट आई है और उसे कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियां कोरबा के सिविल लाइन क्षेत्र में रहती थीं और कार संख्या CG12AL 2600 में सवार होकर कोरबा लौट रही थीं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।