कोरबा में चोरों का बड़ा हाथ : होटल से एसी चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में कैद

Thieves have a big hand in Korba: Thieves who stole AC from hotel caught in CCTV

कोरबा। कोरबा के व्यस्ततम क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल सेंटर पॉइंट में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने होटल में लगे एक वातानुकूलित यंत्र (एसी) को निकालकर एक गाड़ी में रखा और लेकर भाग निकले।

इस घटना की जानकारी होटल संचालक ने सीएसईबी चौकी पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है,cseb चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है।

चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वे एसी को निकालते और गाड़ी में रखकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया है।