नई दिल्ली 12 अप्रैल एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत केंद्र सरकार ने अलग अलग राज्यों के 10 जिलों के प्रभारी अधिकारियों में बदलाव किया है। इन अफसरों के स्थान पर नए अधिकारियों को नियुक्त किया है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बस्तर, छत्तीसगढ़ में ज्वाइंट सेक्रेट्री मुकेश कुमार बंसल, कोरबा छत्तीसगढ़ में रजत कुमार और राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में मनिंदर कौर को जिम्मेदारी दी गयी है।
उसी तरह चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में ज्वाइंट सेक्रेट्री दीपक अग्रवाल, बस्तर, छत्तीसगढ़ में ज्वाइंट सेक्रेट्री मुकेश कुमार बंसल, मेवात हरियाणा में पंकज यादव JS, रायगढ़ उड़ीसा में कृष्ण कुमार JS, असीफाबाद तेलंगाना में के मनीका राज ज्वाइंट सेक्रेट्री, कटिहार बिहार में राहुल सिंह एडिशनल सेक्रेटरी, चंबा हिमाचल प्रदेश में रजनीश एडीशनल सेक्रेटरी, कोरबा छत्तीसगढ़ में रजत कुमार JS, राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में मनिंदर कौर, एमडी SFABC अनुसार और झारखंड के लोहरदगा जिले के लिए केके सोन को नया प्रभारी बनाया गया है। केके सोन अभी केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट हैं।को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं।