ट्रिपल IT के कुलपति ने दिया इस्तीफा, भर्तियों में गड़बड़ियों सहित लगे थे कई आरोप, कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया था

The Vice Chancellor of Triple IT resigned, many allegations were made against him including irregularities in recruitment, employees also protested

रायपुर 1 मई 2024। ट्रिपल आईटी रायपुर के कुलपति सह निदेशक ने इस्तीफा दे दिया है। कई विवादों में घिरे डॉ पीके सिन्हा ने आज अपना त्यागपत्र दे दिया। IIIT Raipur के कुलपति पर भर्तियों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा था। IIIT के अधिकारी-कर्मचारियों ने कुलपति एवं निदेशक का विरोध किया था। आरोप है था कि कुलपति ने भर्ती में घोटला किया है, वहीं सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग, संस्थान के एक्ट की अनदेखी समेत कई आरोप भी लगाये गये थे।

कुलपति के खिलाफ ट्रिपल आईटी के अधिकारियों ने फरवरी में धरना प्रदर्शन किया था। वहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करके भी शिकायत की गयी थी। तभी से ये लगने लगा था कि कुलपति की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। अब खबर है कि कुलपति ने अपना पद छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *