रायपुर 10 फरवरी 2025: निकाय चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे।निकाय चुनाव के पहले सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है । मुख्यमंत्री ने चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के विकास पर भरोसा जताती है। जिस तरह से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में निर्णय आया है। इस तरह से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जो सफलता मिली वहीं नगरीय निकाय चुनाव में भी मिलने वाला है।सारे छत्तीसगढ़ में दौरे किए है,भव्य रोड शो हुआ है।
महिलाओं में महतारी वंदन का बहुत उत्साह है।किसानों का भी विश्वास बीजेपी पर है।कांग्रेस को अब जनता वोट नहीं देने वाली है। क्योंकि उनको पता चल चुका है ये कहते कुछ है करते कुछ है।
पंचायत चुनाव में भी हमारे समर्थित लोगों को भारी वोट से जनता द्वारा जिताया जाएगा।