रात को घर से निकला सुबह मिला युवक की लाश,आंख के पास चोट के निशान,हत्या या पुलिस कर रही जांच…

The body of a young man who left home at night was found in the morning, injury marks near the eye, police is investigating whether it is murder or not…

धमतरी 17 मार्च। धमतरी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी है, मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह की बताई जा रही है…जहां रविवार यानी आज सुबह स्टेडियम के पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला है, मामले की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरु कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह पोटियाडीह में स्टेडियम के पास लोगों युवक की लाश देखी, जिसकी पहचान खिलेश्वर साहू पिता स्व. रामाधर साहू निवासी खरतुली के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि मृतक युवक ड्राइवरी का काम करता था, जो बीते रात तकरीबन 8 बजे अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला था…जो वापस घर नहीं लौटा, जिसका शव आज सुबह पोटियाडीह में स्टेडियम के पास पड़ा हुआ लोगों ने देखा।

बताया जा रहा है कि शव के पास मृतक युवक की बाइक भी बरामद की गई है,आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर मौके से फरार हो गया हो, फिरहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी की युवक की मौत कैसे हुई है… मामले में अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि पोटियाडीह में खरतूली निवासी युवक की लाश मिली है। मौत की क्या वजह है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात स्पष्ट हो पाएगा, शरीर में आंख के पास चोट के निशान मिले है।