घर से दूर बाड़ी में मिली लाश, युवक के शव पर रस्सी से गला घोंटने के निशान

A dead body was found in a garden far from the house, the young man's body had marks of strangulation with a rope

कोरबा जिले के ग्राम बसीबार में एक युवक की लाश घर से दूर बाड़ी में पड़ी हुई मिली है। शव के गले पर तार या रस्सी के निशान हैं। इससे गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बसीबार में शोभा सिंह यादव का परिवार रहता है। रविवार सुबह जब परिवार सोकर उठा, तो 18 साल का बेटा अमन कुमार यादव घर में नहीं देखा। जब पिता शोभा यादव उसे ढूंढने निकले, तो उसकी लाश गांव के ही दिलीप कुमार की बाड़ी में पड़ी हुई दिखाई दी।

कोरबा की पाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

कोरबा की पाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने की जांच

पिता ने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की सूचना दी। इधर खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव और घटनास्थल का जायजा लिया। रस्सी या तार से गला घोंटने के निशान शव पर मिले हैं। थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया था। शुरुआती जांच में केस हत्या का लग रहा है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहों का होगा खुलासा

थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि अमन को आखिरी बार किसके साथ देखा गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पिता शोभा यादव ने कहा कि उनका बेटा दिलीप कुमार की बाड़ी में कब और कैसे पहुंचा, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने गांव में किसी के साथ भी दुश्मनी की बात से भी इनकार किया है। परिवार ने जल्द से जल्द आरोपियों को ढूंढकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *