अपने ही जाल में फंसे दहशतगर्द: घुसपैठ करते पांच आतंकी बारूदी सुरंग विस्फोट में उड़े, लाश उठा ले गए साथी

Terrorists caught in their own trap: Five infiltrators were killed in a landmine explosion, their accomplices took away their bodies

पुंछ,06 फरवरी 2025: नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते पांच आतंकी बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए। धमाका होते ही पाकिस्तान की अग्रिम चौकी पर खड़े उनके साथी शव उठा ले गए।

सूत्रों के अनुसार कृष्णा घाटी के बट्टल क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 2.30 बजे जोरदार धमाका हुआ। सेना ने अपने क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी कर दी और उजाला होने के बाद कई घंटे तलाशी अभियान चलाया। बुधवार देर शाम तक कोई भी संदिग्ध या शव बरामद नहीं हुआ। सेना ने घटना की अभी तक पुष्टि नहीं की है।

वहीं, सैन्य सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह मंगलवार रात घुसपैठ कर रहा था। इस दौरान उनमें से किसी एक का पांव बारूदी सुरंग पर आने से विस्फोट हो गया। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकी अपने साथ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लाए थे, उसमें भी विस्फोट हो गया।

2023 में भी यहीं दो आतंकी यहीं मार गिराए थे

23 जुलाई, 2023 को भी इसी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उस समय भी सुरक्षाबलों के के कड़े प्रयास के बाद भी आतंकियों के शव बरामद नहीं हो पाए थे। गोलीबारी की आड़ में उन आतंकियों के शवों को भी उनके साथी उठा ले गए थे। गौरतलब है कि बट्टल आधा भारत के पास है तो आधा पाकिस्तान के कब्जे में है। इस कारण घुसपैठ करते वक्त पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों के साथी पाकिस्तानी सेना की चौकियों से उन पर नजर बनाए रखते हैं। मुठभेड़ होने पर आतंकियों के साथियों की कोशिश रहती है कि शव भारतीय सेना के हाथ न लगें। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों के बैट टीम का सदस्य होने की भी आशंका है।