तारीणी दीवान ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 87.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर बढ़ाया विद्यालय सहित जिले का मान

Tarini Dewan increased the value of the school and the district by earning 87.33 percent marks in the 10th board examination

कोरबा/बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपनी मेधा का प्रदर्शन किया है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा फल घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।बच्चों की कामयाबी की कहानियां दिल छू रही हैं.बीकन हायर सेकेंडरी स्कूल सीएसईबी कॉलोनी के कक्षा दसवीं में अध्यनरत तारीणी दीवान ने 87.33 प्रतिशत के साथ स्कूल और जिला का नाम रोशन किया है। प्राचार्य ए गार्डलिव और बीकन हायर सेकेंडरी स्कूल परिवार के समस्त शिक्षको ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उनको बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। तारीणी दीवान ने माता पिता अपने सभी गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है आपको बता दें की तारीणी दीवान भागवत दीवान पत्रकार की बड़ी पुत्री है !