पानी की समस्या से जूझ रही हैं जैलगांव चौक के दुकानदार ..

कोरबा/दर्री भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान 42 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। लेकिन जेलगांव चौक में निगम के द्वारा बनाया गया परिसर एवं पर्सनल दुकानदारों के लिए पानी की सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। यहां न तो लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी की सुविधा है न ही बाथरूम सुविधा दुकानदारों के साथ आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी आते ही यहां के लोगों में और दुकानदारों में पानी की समस्या बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, जेलगांव चौक में निगम के द्वारा यहां कई साल पहले दुकान बनाकर हितग्राहियों को आवंटित किया गया है जिसके बाद से यहां दुकानें संचालित की जा रही हैं। लेकिन यहां पर प्यास बुझाने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं है दुकान परिसर में अपना कारोबार संचालित करने वाले दुकानदारों के साथ यहां आने वाले ग्राहकों की प्यास बुझाने के लिए पानी की सुविधा नहीं है। न तो यहां नल कनेक्शन है और न ही पानी की कोई सुविधा है ,

गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में यहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो आने वाले समय में यहां के दुकानदारों के साथ ही आने वाले ग्राहकों बस यात्री को प्यास बुझाने के लिए बूंदबूंद के लिए परेशान होना पड़ेगा।जेलगांव चौक बस स्टैंड पर यहां पास पानी की सुविधा के लिए हैंड पंप लगा हुआ था सड़क चौड़ीकरण होने के कारण हैंड पंप को सही ढंग से व्यवस्थित करने की वजह उसे भी निकाल कर ले गए और और निगम कर्मी के द्वारा बोला गया कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक पंप लगाकर पानी का सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन अभी तक पानी की सुविधा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है जिससे यहां के दुकान और आसपास लोगों को पानी की समस्या बनी हुई हैं,

क्या कहते हैं यहां के दुकानदार

रंजीत पूजा फ्लावर दुकानदार का कहना है कि जेलगांव चौक में पानी की समस्या बनी हुई इस जगह पर ना तो पीने की पानी की सुविधा है नहीं दुकान पर पानी का उपयोग करने के लिए पानी की सुविधा है एक नल था उसको भी निगम कर्मी निकाल कर ले गए और निगम कर्मी के द्वारा बोला गया था कि यहां पास इलेक्ट्रॉनिक पंप लगाया जाएगा जो अभी तक नहीं लगाया गया है जिसे पानी की समस्या बनी हुई है

संजय श्रीवास दुकानदारना का कहना है कि जैगांवचौक में पानी की सुविधा नहीं होने से सभी दुकानदारों को पानी की समस्या बनी हुई है पीने और दुकान में काम के लिए एक एक बाल्टी दूर घरों से लाया जाता है यहां के प्रतिनिधि,पार्षद निगम को कई बार पानी की समस्या को लेकर कई बार शिकायत किया गया है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है,

किशन ट्रेडर्स दुकानदार का कहना है, कि पानी की समस्या दुकानदारों के साथ-साथ यहां बस स्टैंड के यात्रीगण लोगों को भी परेशानी होती है यहां पास एक हैंडपंप लगी हुई थी सड़क चौड़ीकरण होने से निगम कर्मी के द्वारा हेड पंप को निकाल कर लेकर चल दिया गया और बोला गया था कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक है  हैंडपंप लगाया जाएगा जो कि अभी तक नहीं नहीं लगाई गई है पानी की समस्या को लेकर निगम अधिकारी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए  जिससे यहां पास पानी की समस्या दूर हो सके