कोरबा/सांपों का मिलन दुर्लभ पल होता है, जो आसानी से देखने को नहीं मिलता. जानकार बताते हैं कि सांपों का मिलन ऐसे स्थान होता है जो हलचल से दूर होता है. सांप सर्दी में जमीन के अंदर चले जाते हैं और गर्मी आने पर बाहर आ जाते हैं. कटघोरा क्षेत्र के कसनिया गांव के समीप सांपों के मिलन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला.
घंटे तक दो सांप आपस में आलिंगन करते रहे. ग्रामीणों ने जब इस नजारे को देखा तो मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी.