कोरबा 28 जुलाई 2025 (इंडिया टुडे लाइव) दर्री हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया, पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के बीच पूरा माहौल उत्सव के रंग में रंगा नजर आया
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ गायत्री खूंटे के द्वारा बहुत ही सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।उसके बाद गीत एकल नृत्य एवम सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सावन के झूले को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाकर झूले का आनंद लिया गया। सावन महोत्सव में सावन क्वीन श्रीमती अश्वनी चौहान बनी । डांस प्रतियोगिता में गायत्री खूंटे,रश्मि सिंह,रमा विश्वकर्मा,लता साहू,पूनम सिंह,अर्चना वर्मा,का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स भी रखे गए।सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजना डूबे, संगीता भारती,नमिता सिंह,आरती सिंह,गायत्री खूंटे,अर्चना वर्मा,शशि पाटले,रश्मि सिंह,स्मिता दुबे,रजनी चौहान,संध्या सिंह,कविता धोते,रमा,वृहस्पति,जमुना,सुषमा,लता,अश्वनी,फूल कुमारी,रिंकू,अंजू, चंदना,नीलू,इंदु,सुनंदा,पद्मिनी,
सीमा, सकून,मीना,पूनम सिंह का योगदान रहा।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया अंत में अंजना दुबे के द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।