गर्मी की छुट्टियों में पढ़ें ये खास किताबें,सरस्वती शिक्षा संस्थान ने बच्चों से की अपील,

Saraswati Shiksha Sansthan appealed to children to read these special books during summer vacations.

इन गर्मी की छुट्टियों में स्टूडेंट्स के पास काफी समय होगा कि वे जो करना चाहें, वह काम कर लें. इसलिए, अपनी गर्मी की छुट्टियों में ये खास किताबें पढ़ें और कुछ अच्छी किताबें पढ़ने का आनंद लेने के साथ ही अपना ज्ञान भी बढ़ाएं.

गर्मियों की छुट्टियां आते ही स्टूडेंट्स ऐसे कई तरीके तलाशने लगते हैं जिनसे उनका टाइम पास होने के साथ उन्हें कोई नई जानकारी भी मिल जाए. स्टूडेंट्स यह भी चाहते हैं कि गर्मियों की छुट्टियों में वे अपना भरपूर मनोरंजन कर लें. अब, रोज़ाना कोई नई मूवी देखना या फिर, हरेक सप्ताह आउट-ऑफ़-स्टेशन जाना तो किसी के लिए भी संभव नहीं होता

सरस्वती शिक्षा संस्थान ने स्कूली बच्चों से शिक्षाप्रद पुस्तक पढ़ते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने का आग्रह किया है। इस कड़ी में विश्व पुस्तक दिवस पर संवाद किया गया था।

सशिसं सचिव विवेक सक्सेना अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर संगठन मंत्री डॉ देवनारायण साहू ने बताया कि पहले बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में पंचतंत्र और विद्या भारती का बाल साहित्य पढ़ते थे जिससे हमको जीवन की महत्वपूर्ण शिक्षाओं की जानकारी मिलती थी लेकिन अब बाल साहित्य के प्रति रूझान कम हो रहा है यह चिंताजनक है। पुस्तकों के संरक्षण की सलाह देकर जरूरतमंद बच्चों को किताबों का दान करने की प्रेरणा भी ऑनलाइन प्रसारित की गई है। जिससे गरीब वर्ग के पेरेंट्स को लिए महंगी किताबें खरीदने की चिंता से मुक्ति मिल सके। सशिसं के संस्कार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्या भारती की बालमन को छूने वाली पुस्तकें व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। इनमें

देवपुत्र जो कि इस किताब में अच्छी कहानी मिलती है,

तेनालीराम ,इस किताब में कहानी का स्टाइल काफी अलग है

मेरी जीवन यात्रा ,एक सच्ची कहानी है जिसे पढ़ने में आपको काफी आनंद आएगा और आपको अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा और उत्साह भी मिलेगा

गौतम बुद्धः दी लार्ड ऑफ़ विजडम , इस किताबें से मन की शांति के साथ ही जीवन जीने का सही तरीका भी जानना चाहते हैं,

कल्पना चावलाः ए लाइफ,यह कल्पना चावला के जीवन पर लिखी गई एक बेहतरीन किताब है जिसे पढ़कर स्टूडेंट्स और महिलाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी. आप यह किताब अपनी मदर, सिस्टर, फ्रेंड्स और डॉटर्स को भी गिफ्ट कर सकते हैं.