रायपुर 26 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आज आदेष भी जारी कर दिया गया है। षासकीय प्राथमिक षाला सोनेसिल्ली में पदस्थ सहायक षिक्षक जानू ध्रुव, कार्यालय उपसंचालक उद्यान में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 नितेष तुरकने व कार्यालय आदिम जाति रायपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राकेष सिंह ध्रुर्वे को लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
तीन कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित… निर्वाचन ड्यूटी में बिना सूचना थे अनुपस्थित
The collector suspended three employees… they were absent from election duty without informing