जिला मुख्यालय कोरबा में सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया

दीपक साहू 11 अप्रैल (इंडिया टुडे लाइव) राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कोरबा में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक रंजन नायक  द्वारा सर्वप्रथम संस्थागत परिचय एवं कार्यक्रम के उदेश्यों के बारे में बताते हुए सुरक्षित मातृत्व दिवस पर कहा कि वैश्विक स्तर पर महिलाओं की हर दिन गर्भावस्था और प्रसव से संबंधित रोके जा सकने वाले कारणों से मृत्यु हो जाती है। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सेवाओं में  महिलाओं को उनके अधिकारों और मातृ स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाकर मांग पैदा करके बेहतर बनाया जा सकता है।
सुरक्षित मातृत्व के लिए व्हाइट रिबन एलायंस, भारत (WRAI) एक गैर-पक्षपातपूर्ण और गैर-लाभकारी मातृ स्वास्थ्य संगठनों का गठबंधन और अधिवक्ता मातृ मृत्यु को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं . महिलाओं की गर्भावस्था में मृत्यु को कम करने एवं मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत व गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज (c3 India) और  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सुरक्षित मातृत्व दिवस को मनाना एक सकारात्मक पहल है। 
उक्त कार्यक्रम में जिला आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ. हर्षा ताम्रकार ने सुरक्षित मातृत्व दिवस पर कहा कि जमीनी स्तर पर मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य में सुधार के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जाँच और सुरक्षा के साथ गुणवत्तायुक्त सुरक्षित एएनसी, पीएनसी के द्वारा माताओं और बच्चो को सुरक्षित  किया जा सके। इसी क्रम में डॉक्टर आदित्य सिसोदिया प्रोफेसर शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा ने महिला केन्द्रित स्वास्थ्य देखभाल विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यह एक सामाजिक इंडिकेटर है जिसे सामुदायिक और फैसिलिटी स्तर पर  मिलने वाली सुविधाओ को बढ़ावा देने के साथ ही कम किया जा सकता है, इस विषय पर इन्होने तीन महत्वपूर्ण बाते रखी जिसमे choice, Access, quality के साथ ही इन्होने संस्थागत प्रसव, सामान्य प्रसव, सी सेक्शन के फायदे और नुकसान की जानकारी समुदाय स्तर पर बढ़ाने और आगे इस दिशा ममें सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे आने वाले वर्षो में बदलाव लाया जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सी के सिंग ने सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल पर बताया कि किसी भी गर्भवती महिला के पंजीयन से लेकर नियमित प्रसव पूर्व जाँच, गर्भ जाँच, लैब जाँच और प्रसव के बाद तक की पूरी प्रक्रिया पर समुदाय स्तर पर क्षमता वर्धन करने साथ ही गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ सेवाओ की पहुच बढ़ाना चाहिये होगा ।
इस मौके पर सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन (सुमन कार्यक्रम) के उदेश्य, सेवाओ और सुविधाओ पर संक्षिप्त जानकारी दिया गया । कार्यक्रम के अंत में समुदाय स्तर पर बदलाव , उपलब्धियों पर सभी ब्लाक से आये हितधारको ने अपनी  प्रतिक्रिया साझा किया
कार्यक्रम में कोरबा जिले के सभी ब्लाक अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स, मितानिन, सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधि, उपस्थित थे साथ ही सी3 इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक रंजन नायक, , जिला समन्वयक वीर द्रवीन कुमार, कोरबा जिले के सभी ब्लाक के ब्लाक समन्वयक संध्या सिंह, रेनू जायसवाल, सुदेश कुम्भकार, तिलेश्वरी साहू एवं एरिया समन्वयक विकेश जायसवाल, राजेंद्र पटेल, अनुसुईया संदिल्य, विनोद तिवारी, गिरधारी पटेल , चुरामन देवांगन का विशेष सहयोग रहा ।
अंत में जिला समन्वयक वीर द्रवीन कुमार जी ने समस्त अतिथियों का आभार एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया ।