रायपुर,15 मार्च । रायपुर के माना बस्ती में विधवा महिला को घर में बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार तीन नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बांधकर रॉड से बेदम पिटाई की। इसके बाद सोने चांदी के जेवर और नगदी समेत करीब 10 से 15 लाख रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची साइबर सेल और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। मामला माना थाना इलाके का है।
Raipur Crime :विधवा महिला से लूट, घर में बंधक बनाकर पहले राड से की पिटाई, फिर लाखों के जेवर और कैश लूटकर भागे
Robbery of a widow woman, first beating her with a rod after keeping her hostage in the house, then fleeing after looting jewellery and cash worth lakhs