सुप्रीम कोर्ट पहुंचा CAA लागू करने का मामला, मंगलवार को होगी सुनवाई

The matter of implementing CAA reached the Supreme Court, hearing will be held on Tuesday

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल (CAA) लागू करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कपिल सिब्बल ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की याचिका सर्वोच्च अदालत में पेश की। सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और मंगलवार की तारीख दी है। बता दें, सीएए को लेकर करीब 200 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। कुछ याचिकाएं इसके पक्ष में हैं, तो कुछ खिलाफ।

बीते दिनों, केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर देशभर में सीएए लागू करने की घोषणा की थी। यह कानून करीब चार साल पहले संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया था। विपक्ष भी इस मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहा है। कांग्रेस ने भी टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर वोटों का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है। वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *