बालको पुलिस की त्वरित कार्यवाही 24 घण्टे में कबाड चोर गिरफतार

कोरबा/बालको थाने में प्रार्थी बालेश्वर अनंत पिता ए. एल. अनंत उम्र 45 साल सहायक यांत्रिकी विद्युत विभाग साकिन सब डिविजनल कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कटघोरा थाना कटघोर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के विभाग के कनिष्ठ अभियंता छ. ग. राज्य स्टेट पावर डिस्ट्री कंपनी लिमिटेड दर्री ग्रामीण श्री सब्बीर साहू के द्वारा दिनांक 30.06.2023 के दरम्यानी रात ग्राम छातासरई अजगरबहार में लगे 550 मीटर के दूरी तक स्थित 11 नग लोहे के खम्भे कीमती 3,00000/- रू. को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाने के बारे बताने पर मौका स्थल का निरीक्षण कनिष्ठ अभियंता सब्बीर साहू एवं पेट्रोलिंग डियुटी पर कार्यरत कर्मचारी लक्ष्मी यादव, प्रवीण सिंह पोर्ते के साथ मौका स्थल जाकर चेक करने पर विभाग द्वारा लगाये 11 नग लोहे के खम्भे किमती 3,00000/- रूपये को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 370 / 2023 धारा 379,34 भादवि कायम कर वरिष्ट अधिकारीयो को तत्काल अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू उदय किरण के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की पता तलाश एवं धर पकड़ में जुट गई। जो मुखबीर से सूचना मिला कि जसविन्दर सिंह साकिन परसाभांठा एवं उनके साथियों के द्वारा चोरी किये है जिस पर पुलिस टीम जसविन्दर को घेराबंदी कर पकडे

जिसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने साथियो अनवर इम्तियाज, विनोद, रवि एवं अन्य के साथ ग्राम छातासरई रोड में बिजली खम्भे को गैस कटर से काट कर मनीष पटेल के 407 माजदा वाहन क सीजी 129698 में बिजली खम्भा 11 नग को काटकर एक एक खम्भे को 3-3 टुकडो में काटकर माजदा वाहन में लोड किये थे अधिक वजन होने से वाहन किचड़ में फस गया था जो नही निकलने से दूसरा वाहन मंगाकर चोरी किये लोहे के खम्भे को ले जाना स्वीकार किये जिस पर अन्य अरोपी अनवर खान पिता मुख्तार खान उम्र 30 साल साकिन मुडापार बाजार, इम्तियाज अंसारी पिता अलीमुद्दीन अंसारी उम्र 19 साल साकिन रफ्ता थाना श्यांग जिला कोरबा, विनोद कुमार आदिले पिता आनंद राम आदिले उम्र 32 साल साकिन बेलगरी बस्ती बालकोनगर, भागवत दास कुलदीप पिता स्व. निर्मल दास कुलदीप उम्र 38 साल साकिन सहीद वीर नारायण स्कूल के पास भदरापारा बालकोनगर इन सभी को पकड़कर पूछताछ करने से चोरी करना स्वीकार किया । अरोपियो से एक टाटा कंपनी के 407 माजदा वाहन क्रमांक सीजी 04 जेबी 4904 में भरा हुआ 33 नग लाहे की खम्भा का टुकड़ा 3 नग आक्सीजन सिलेण्डर लोहे का कास आर्म स्टे तार एवं एन्सुलेटर लगभग 300000 रू एवं घटना स्थल से माजदा वाहन क सीजी 129698 जप्त किया गया है, आरोपियों को विधिवत गिरफतार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी, सउनि नीलम केरकेटटा, मोती लाल डनसेना आरक्षक अनिल साहू,

राजेन्द्र यादव, हरिश मरावी, चन्द्र प्रकाश कोर्राम, हिमांचल कंवर, शिव कुमार पैकरा, कृष्णा मरावी, शत्रुहन बंजारे, उमेश दुबे, सायबसेल से प्र. आर. गुना राम सिन्हा, आर. आलोक टोप्पो, सुशील यादव, रितेश शर्मा, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी, शामिल रहे।