कार में सेटअप लगाकर चला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 4 को दबोचा…

Online betting was being run by installing setup in the car, police arrested 4 people…

रायुपर,01 अप्रैल । आईपीएल शुरू होते ही सटोरिये सक्रिय हो जाते हैं और हर मैच पर लाखों-करोड़ों का दांव लगता है। अब तो सटोरिये भी हाईटेक हो गए हैं, और ऑनलाइन सट्टा चलाने लगे हैं। इन सटोरियों पर नकेल कसने और इन्हे जेल भेजने के लिए रायपुर पुलिस भी हाईटेक हो गई है, और इनसे एक कदम आगे रहती है। ऐसे ही एक मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम ने कार में घूम-घूमकर सट्टा खेलाने वाले 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपनी कार में सेटअप लगाया था और बीरगांव से सट्टा चला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ उरला थाना में जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी क्रम 31 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर आई.पी.एल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लैपटॉप एवं मोबाईल फोन रखा हुआ था। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा संचालित करना पाया गया।

चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सी जी/04/पी वी/1659 जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
अजय देवांगन पिता जुगल देवांगन उम्र 31 साल निवासी आदर्श नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।
दीपक खंडपुर पिता सुरेन्द्र सिंह खंडपुर उम्र 38 साल निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायुर।खिलेश्वर देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 35 साल निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर। राकेश सिंह राजपूत पिता रंछोर सिंह उम्र 37 साल निवासी इन्द्रा नगर बीरगांव वार्ड नंबर 26 थाना उरला रायपुर। कार्रवाई में निरीक्षक बी.एल.चन्द्राकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री तथा थाना उरला से सउनि. झाम सिंह राजपूत, आर. सत्येन्द्र प्रधान एवं सचिन मंगेशकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।