रामनवमी के अवसर पर आज निकलेगी जैलगांव चौक हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा

On the occasion of Ram Navami, a grand procession will be taken out from Jailgaon Chowk Hanuman Temple today

कोरबा दर्री/रामनवमी के अवसर पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दर्री प्रखंड व क्षेत्र वासियों द्वारा,मनमोहक झांकियों व सन्तवृंद के साथ धूमधाम से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 3.00 बजे जैलगांव चौक हनुमान मंदिर एनटीपीसी बस स्टैंड होते हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड तक प्रस्थान करेगी  शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के झांकियां साथ रहेगी। वहीं, दल भी नृत्य करते साथ चलेंगे,समितियों द्वारा रंगीन लाइटों बैनर, पोस्टर, झंडे तोरण से चौक-चौराहों को सजाया गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के शोभा यात्रा के पश्चात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जागरण मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झुमते नजर आएंगे।