सरोज पांडेय की जीत पक्की, शक्ति केंद्र में कार्यकर्ताओं को मिली महाशक्ति, अब पूरे देश से कांग्रेस का सफाया निश्चित : संतोष देवांगन

Saroj Pandey's victory is certain, workers got superpower in Shakti Kendra, now Congress's elimination from the entire country is certain: Santosh Dewangan

कोरबा लोकसभा से भाजपा की लोकप्रिय प्रत्याशी दीदी सुश्री सरोज पांडेय को प्रचंड बहुमत से जीत  दिलाने को लेकर संतोष देवांगन के नेतृत्व में कटघोरा विधानसभा के छुरीकला शक्तिकेंद्र क्रमांक 1 व 2 के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जन मानस बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, उपस्थित जनों को शक्ति के महापर्व में चुनाव में जीत के लिए बीजेपी के विकास कार्यों और संकल्प पत्र दिखाकर जागरूक किया जा रहा है. संतोष देवांगन ने कार्यकर्ताओं को मोदी मैजिक की शक्ति प्रदान की गई, कार्यकर्ता और आम जनता पूरे जोश खरोश के साथ भाजपा के पक्ष में वोट कर सरोज पांडेय को जिताने की अपील की, साथ ही भाजपा की रीति नीति में चलकर देश को विश्व गुरु बनाने सबको अपना योगदान देने की बात कही. लोकसभा चुनाव के लिए विशेष चर्चा कर तगड़ी रणनीति भी बनाई गई है.
बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन प्रभारी, गोपाल साहू, भारतीय जनता पार्टी  कोरबा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, कटघोरा मंडल प्रभारी टेकचंद अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, छुरीगढ़ के राजा साहब राजवर्धन सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष करुणा देवांगन,शक्तिकेंद्र क्रमांक 1 प्रभारी व नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, शक्तिकेंद्र क्रमांक 2 के प्रभारी महेंद्र सिंह राजपूत, शक्तिकेंद्र संयोजक गौरीशंकर देवांगन, मुरलीधर साहू, सह संयोजक रमेश श्रीवास, गंगा राम साहू, पार्षद देवेन्द्र देवांगन, नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष सुशीला बिंझवार, बूथों के अध्यक्षगण चुनामणी देवांगन, आकाश देवांगन, इंद्रजीत चेलकर, श्याम साहू , वरिष्ठ भाजपा नेता चुन्नीलाल लाल देवांगन, उमेंदा देवांगन, रघुनंदन यादव सहित बुथ की टोली उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *