कोरबा 27 जून 2023 – नगर पालिक निगम कोरबा (छ.ग.) के क्षेत्रीय कार्यालय दर्री जोन को संपत्तिकर रसीद बुक क्रमांक 2117 एवं 2143 प्रदाय किया गया था। जो कि दिनांक 23.06.2023 को नगर पालिक निगम (साकेत भवन) से बुधवारी बाजार के बीच कही गुम हो गया है। उक्त रसीद बुक क्रमांक 2117 में क्रमांक 01 से 100 तक जारी (कटी) हुई कार्बन डुप्लिकेट प्रति संलग्न है एवं रसीद बुक क्रमांक 2143 में क्रमांक 01 से 100 तक जारी बुक में रसीद क्रमांक 01 कटी हुई कार्बन डुप्लिकेट प्रति संलग्न है एवं शेष रसीद क्रमांक 02 से 100 तक ओरिजनल एवं डुप्लिकेट प्रति संलग्न है, साथ ही संपत्तिकर कलेक्शन पंजी क्र. 1/7/ब एवं आवेदन शुल्क कलेक्शन पंजी क्र. 1/32/ब है। जो कि एक बैग में रखा हुआ है।
उक्त रसीद बुक क्रमांक 2117 एवं 2143 एवं उक्त कलेक्शन पंजी गुम हो जाने के कारण उसे अनुपयोगी मान लिया गया है। यदि उक्त रसीद अन्य किसी के द्वारा उपयोग किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की नहीं होगी। अतः अपील किया जाता है कि उक्त रसीद बुक जिस किसी भी सज्जन को प्राप्त हो, कृपया उसे नगर पालिक निगम, कोरबा के मुख्य कार्यालय ’’ साकेत भवन ’’ स्थित राजस्व शाखा में जमा कराने का कष्ट करें ।