गुरू पूर्णिमा पर्व पर संगीत गुरू का सम्मान

कोरबा 5 जुलाई 2023 (इंडिया टुडे लाइव) संस्कार भारती नगर इकाई कोरबा पश्चिम के द्वारा गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व माँ सर्वमंगला वनवासी कन्या छात्रावास एच टी पी एस दर्री में मनाया गया जिसमें संस्कार भारती के परम्परा अनुसार कला गुरू (संगीत शिक्षक) श्री लक्ष्मण दास वैष्णव, दीपका वाले का सम्मान श्रीफल एवं शाल भेंटकर किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारामाँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा संस्कार भारती का ध्येय गीत “साधयति संस्कार भारती का सस्वर गायन किया गया।

इसके पश्चात लक्ष्मण दास वैष्णव गुरूजी के शिष्यों कुमारी दीक्षा मिश्रा, निश्का पलई, करण तिर्की के द्वारा शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत एवं भजन के माध्यम से गुरू का सम्मान किया गया। तबले पर संगत उत्तरा पटेल एवं आकाश राम ने दिया। तत्पश्चात सम्मानित गुरू लक्ष्मण दास वैष्णव ने अपनी मधुर वाणी से राग भैरवी में भजन एवं गीतों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन संस्था के मंत्री अरुण दास वैष्णव गुरूजी ने किया।

कार्यक्रम में कन्या छात्रावास एच टी पी एस दर्री की छात्राओं के साथ साथ यशवंत शर्मा, बलराम यादव, संतोष कर्ष, शिवचरन साहू , अर्जुन पटेल एवं संस्कार भारती के प्रांतीय सदस्य के रूप में हेमंत महुलीकर जी उपस्थित रहे। अंत में संस्था के अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सभी सहयोगियों, कलाकारों एवं छात्रावास अधिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।