कोयला सचिव के साथ रेलवे के उच्च अधिकारियों की हुई बैठक

कोयला सचिव अमृत लाल मीणा अपने प्रवास के अगले चरण में एसईसीएल मुख्यालय सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के साथ पहुंचे, जहाँ पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने किया, उपरान्त कोयला सचिव को गार्ड ऑफ़ आनर एसईसीएल की सुरक्षा टुकड़ी द्वारा दी गई.
तत्पश्चात कोयला सचिव द्वारा एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार के साथ एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में एसईसीएल के कोयला डिस्पैच, रेलवे रैकों की उपलब्धता, एसईसीएल की रेल परियोजनाओं आदि से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही बैठक में घरघोड़ा, कोरीछपार, धरमजयगढ़, छाल एवं बरौद साईडिंग के लिए रेलवे रैक, बिलासपुर-उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग, धरमजयगढ़-उरगा कोयला परियोजना, आदि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई.
बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन, मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पांडे, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एन. श्रीकुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. पी.के. त्रिपाठी, सीएफ़टीएम एस. अब्दुल रहमान उपस्थित रहे। वहीं एसईसीएल से निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, विभिन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे.