सावन में शिव भक्ति का महापर्व: सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे, महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Mahaparva de Shiva Bhakti en Sawan: los cantos de Har Har Mahadev resonaron desde el templo de Sarvamangala hasta Kanki Dham, miles de devotos, entre ellos el alcalde Sanju Devi Rajput y el concejal Narendra Dewangan, interpretaron Jalabhishek.

कोरबा 28 जुलाई 2025/सावन का पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ के नाम और आस्था का प्रतीक है। इसी कड़ी में सोमवार को कोरबा शहर आस्था और भक्ति का केंद्र बन गया जब सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम (कनकेश्वर) तक विशाल और भव्य कांवर यात्रा निकली। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से शहर की फिज़ा शिवमय हो गई और भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।

सुबह सर्वमंगला मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा अर्चना की। भोलेनाथ को जल अर्पण कर वहां से पवित्र जल अपने कांवर में भरकर यात्रा की शुरुआत की गई। सैकड़ों कांवरिए पंक्तिबद्ध होकर, माथे पर चंदन का तिलक और कंधे पर पवित्र कांवर लिए, हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए आगे बढ़ते रहे।

यात्रा में महिला और पुरुष, बुजुर्ग और युवा, बच्चे तक बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। जगह-जगह भंडारे, शर्बत और प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं की गई थीं। पूरा मार्ग भक्तिमय, अनुशासित और ऊर्जा से सराबोर था।

महापौर और पार्षदों की अगुवाई

इस भव्य कांवर यात्रा में कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने भी कांवर उठाकर पैदल यात्रा की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शिवभक्ति में पूरी आस्था दिखाते हुए रास्ते भर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। यात्रा के अंत में उन्होंने कनकी धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और नगर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी

इस यात्रा में प्रमुख रूप से दिनेश वैष्णव, पुनिराम साहू, सोनू राठौर, मंडल अध्यक्ष , डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, प्रताप कंवर, ममता यादव, राकेश वर्मा, युगल किशोर, हेमंत चंद्रा, ज्योति वर्मा, हारबाई यादव, अंबिका, संतोषी लदेर, भजन सिंह, नन्हे दाऊ, यासीन, गिरीश नामदेव, स्मिता सिंह,   प्रीति स्वर्णकार, दीपक यादव, धनसाय साहू, प्यारे साहू, कपूर चंद, रामकुमार राठौर, मुकुंद सिंह कंवर, प्रकाश सिंह कंवर, जनक सिंह राजपूत, अनिल यादव, भोलू यादव, स्मिता सिंह, शैलेंद्र यादव, प्रेमशंकर साहू और मनोज राजपूत सहित भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

यात्रा का काफिला जब कनकी धाम पहुंचा, तो वहां चारों ओर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आस्था और भक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

कनकी धाम परिसर में भक्तों ने सामूहिक रूप से आरती, भजन और कीर्तन करते हुए माहौल को पूरी तरह शिवमय बना दिया। भक्तों ने भगवान शंकर से अपने परिवार और पूरे क्षेत्र की खुशहाली, शांति, सुख और भाईचारे की कामना की।

सावन के इस पवित्र महीने में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवर यात्रा ने नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक धारा को जीवंत कर दिया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का जोश और उत्साह देखने लायक था।

मुख्य आकर्षण:

सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक कांवरियों का भव्य जुलूस

महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने जलाभिषेक कर जनता के साथ निभाई आस्था

पूरे मार्ग पर बोल बम के जयघोष और भक्ति गीतों की गूंज

इस प्रकार सावन की पवित्रता, भक्ति और शिव आराधना ने कोरबा नगर को भक्ति रस में रंग दिया।