राज्य ताइक्वांडो स्पर्धा में कोरबा बना चैम्पियन
रायगढ़ में आयोजित हुई थी स्पर्धा

कोरबा , 19वीं राज्य स्तरीय जूनियर एवं 6 वी केडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन रायगढ़ एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में 27 एवं 28 जून को अग्रोहा भवन रायगढ़ में किया गया प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 35 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए शिरकत की। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रायगढ़ के समाजसेवी सुनील रामदास अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । एवं इस अवसर पर रायगढ़ सिटी के सीएसपी अभिनव उपाध्याय रश्मि खलको एन एस एस की अध्यक्ष सरोज गुप्ता विजय दुबे छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी कोषाध्यक्ष महेश

दास जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सचिव आरती सिंह, जिला संघ की संस्थापिका अल्का सिंहमौजूद थे ।दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने दमखम का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उद्घाटन अवसर पर सुनील रामदास अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि रायगढ़ जिले में इस तरह की प्रतियोगिता देखने को मिली है जिसमें बहुत ही छोटे-छोटे खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं ऐसे खिलाड़ियों को जिन्होंने छत्तीसगढ़ के टीम के लिए अपनी जगह बनाई है उन खिलाड़ियों को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं एवं जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में असफल रहे हैं उन खिलाड़ियों को भी अगली प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी मेहनत करने के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देता हूं जिला ताइक्वांडो संघ रायगढ़ ने कम समय में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रायगढ़ जिले का प्रदेशभर में नाम ऊंचा किया है जिला ताइक्वांडो रायगढ़ को मैं बहुत-बहुत

शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय एवम् राज्य रेफरी संतोष निर्मलकर, अनिल सिंह, अखिलेश केवर्त ,अशोक यादव, रामकिशन, दुर्गेश माझी ,बलराम पुरी गोस्वामी, भाविका पांडे, चांदनी दीवान, लोकेश राठोर, संजीत राय, सुनीता पैकरा , विजय कश्यप ऋषि सिंह आदि ने मेहनत की है। समापन समारोह सफल संचालन शिव शंकर अग्रवाल ने किया।
बॉक्स कोरबा के 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित।
30 चयनित खिलाड़ी बालक एवं बालिका 4 तारीख को रवाना होंगे शिवमोग्गा कर्नाटका जहां पर 7 जुलाई से 9 जुलाई तक जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है उसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे
वही केडेट वर्ग की 30 सदस्यसीय टीम 26 जुलाई को लखनऊ के लिए रवाना होगी।