कोरबा/ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस में किया गया.
इस दौरान कोरबा जिले की टीम से बेहतर प्रदर्शन करने वाले व राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले व प्लेट ग्रुप से एलिट ग्रुप में सफलता पूर्वक प्रवेश कर जिले का नाम रौशन करने वाले अंडर–19, अंडर–16 के खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों सहित कोच,मैनेजर, व चयन समिति के प्रमुखों को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान कोरबा जिले के पदाधिकारी समेत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी,चयनकर्ता,सभी वर्गो के खिलाड़ी गण सहित परिजन भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केडीसीए के संरक्षक जगदीश सोनी,अध्यक्ष बी.बी साहू,उपाध्यक्ष रंजन आर्य,कार्यकारी सचिव जीत सिंह,सह सचिव शैलेश गोयल,कोषाध्यक्ष छतलाल,सुगम सोनी,मार्गदर्शक करतार सिंह कपूर और कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ के सदस्यों ने मिलकर सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जगदीश सोनी ने अंडर–19 और 16 के खिलाड़ियों को जमकर सराहना की साथ ही भविष्य में उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने अपना आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष बी.बी साहु ने है वर्ग के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही,वही महिला वर्ग के खिलाड़ियों को और मेहनत करने की बात कही। कार्यकारी सचिव जीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों के को और मेहनत करते हुए जिले का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि पुरे देश में रौशन करने की बात कही। मार्गदर्श करतार सिंह कपूर ने खिलाड़ियों के बेहतर वातावरण व संसाधन उपलब्ध कराए जान पर जोर दिया ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सके।
सम्मान समारोह में अंडर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी
जयंत कैवर्त, महेंद्र यादव,विक्रम सिंह,शशांक चौबे,रौनित रॉय,सुजल केडिया,दुर्गेश साहु,सुयश,अभिषेक सोलोमन,असभिषेक सिंह,सिद्धांत सिंह,युवराज सिंह, अरित्रा विश्वास और पुष्पराज सिदार को ट्रैक सूट,प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एलिट ग्रुप में स्थान बनाने पर अंडर 16 के खिलाड़ी कृष अग्रवाल,युग धारिया,अनुज शर्मा,पवित्रम नायक, शिवम् मंडल,शुभांक मल्लिक,समीर,आलोक दास,नागा रेड्डी,आर्यन,रामवीर,यश,दक्ष,हर्ष,अतुल,और अभिनव को ट्रैक सूट,प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का पुरुस्कार जयंत अंडर 19 के खिलाड़ी कैवर्त,बेस्ट लीडिंग प्लेयर ऑफ डिस्ट्रिक्ट का पुरुस्कार सीनियर खिलाड़ी और जिले के सबसे तेज गेंदबाज सत्यम दुबे को दिया गया।इसके अलावा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शुधांसु तिवारी,अभितोष सिंह,सुयश कुमार,अनुज शर्मा और महिला खिलाड़ी सिलमनी को दिया गया।वही समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा चयनकर्ता,कोच,टेक्निकल स्टॉफ को भी सम्मानित किया गया जिनमे अनिल प्रजापति,मनोज बेहरा,रतन भरिया,मो. वसीम,असीम रहमान,भूपेंद्र भूषण दास,नरेंद्र गजभइये व केडीसीए के मीडिया प्रभारी अजय राय भी शामिल रहे।